Visitor Counter


Welcome To Nandan Van Goushala

नंदनवन आनंद : एक नज़र
मरू भूमि – धोरों की भूमि कोलायत – बीकानेर जिसे पुण्यतीर्थ के रूप में पूजा जाता है , जिसे सांख्य दर्शन के प्रणेता कपिल मुनि का तप स्थल माना जाता है और चारों तीर्थ करने के पश्चात इसके दर्शन करना ही यात्रा की पूर्णावती कहा जाता है !ऐसे ही पुण्यस्थल से कुछ किलोमीटर दूर (NH-15) गडियाला फांटा के नजदीक नंदनवन गौशाला एक उभरता हुआ आस्था का केंद्र है | यह स्थल आज से मात्र 4 वर्ष पूर्व एकदम सूना वीरान बंजर भू स्थान था, किन्तु आज "जंगल में मंगल" कहावत चरितार्थ प्रकट दृश्य होती है |

मात्र 11 गौमाता को लेकर 14 जनवरी 2012 को सेवा का संकल्प लेकर शुरू की गयी गौशाला आज लगभग 750 गौवंश की सेवा कर जिले और आसपास के जिलों में अपनी सम्मानजनक उपस्थिति बनाकर चर्चित है | जिले की 300 के लगभग गौशालाओं में वर्ष 2014 की सर्वश्रेष्ठ गौशाला का राजकीय सम्मान इस गौशाला के संचालक संत सुखदेव जी महाराज को 26 जनवरी 2015 को सम्मान प्रदान किया गया |

अपंग, दुर्घटनाग्रस्त, अंधी व बीमार गौवंश की यहाँ कुशल चिकित्सकों की देखरेख में चिकित्सा की जाती है, जिसे देखकर आने जाने वाले सभी आस्थावान धर्मावलम्बी भक्त भाव-विहल होते हैं और आप सबकी ही इस मानवीय दया दृष्टि से इस इतने विशालकाय सेवा कार्य को तन-मन-धन की सहायता मिल रही है, जिससे यह प्रगति के पथ पर है |

गाय माता हमारी संस्कृति है , हमारा धर्मं है, हमारी प्रेरणा है , जो सनातन काल से हमारे साथ हमारी उर्जा बनकर हमें अपना सब-कुछ प्रदान करती रही है | गौमाता के महत्व को आज विश्व के बड़े बड़े शिखर देशों ने समझना शुरू कर दिया है |गाय माता जब तक है, तभी तक सृष्टि है, यह भी सर्वविदित हो रहा है ! पर्यावरण की शुद्धी से लेकर व्यक्ति-व्यक्ति की समृद्धि के लिए गौमाता का रहना, उनकी देखभाल करना प्रत्येक प्राणी की जिम्मेदारी है | इसी जिम्मेदारी का एक हिस्सा संत सुखदेव जी महाराज ने "नंदनवन गौशाला "को लेकर आरम्भ किया | क्षेत्र के जन-जन को अपनी इस विचारधारा से अपना बनाकर भारतीय संस्कृति धर्म की सेवा उत्थान हेतु इस यात्रा को शुरू किया है ! गौशाला में समय समय पर यज्ञ, उत्सव एवं त्यौंहारों पर पूजा अर्चना में सैंकड़ों भक्त परिवार सहित उपस्थिति देकर अपना प्यार आस्था गौवंश के प्रति अपनी सेवा देकर इस पुनीत कार्य को हम सब आगे बढ़ाएं, ऐसी ही हमारी विनती है |

इस वेबसाइट के माध्यम से हमारी ये सेवा आप सबकी सेवा बन जाए, ऐसा प्रयास है एवं इसे और अधिक विकसित करने के लिए आप सबका सहयोग अपेक्षित है | हमारी और से आप सबको एक-बार नंदनवन गौशाला पधारने का हार्दिक निमंत्रण है, ताकि सेवा के इस प्रारूप से आप व्यक्तिश:साक्षात्कार कर सेवानुभूती लेकर इससे और अधिक जुड़कर अपना योगदान कर सकें

| इति शुभम |