Visitor Counter


महाराज जी

संत सुखदेव महाराज

नाम

:

सुखदेव महाराज

पिताश्री

:

स्व. प्रयागदास जी रामावत

माताश्री

:

श्रीमती शान्ति देवी रामावत

जन्म

:

28 नवम्बर, 1964

जन्म स्थान

:

दासौड़ी, तह-कोलायत,

वर्तमान निवास

:

नन्दन वन गौशाला, बदरीवन आश्रम, एनएच -15, गाड़ियाला कांटा, पोस्ट- दियातरा तह. श्रीकोलायत, जिला बीकानेर( राज. )

आपका जन्म साधारण परिवार में हुवा पिताजी मन्दिर की पूजा कार्य करके जीवन यापन करते थे | पूजा व भगवत सेवा के संस्कार बाल्यकाल में देकर पिताश्री स्वर्गवास13 वर्ष कीउम्र में ही हो गया | पास में पूंजी भी केवल संस्कार , जद्धा थी, जिनकी छत्रछाया में पलकर आप बचपन से ही भजन संध्या , सत्संग में बचपन से ही भजन संध्या , सत्संग में भाग लेने लगे , अभाव था केवल सांसरिक साधनों श्रदा भक्ति का नही संत महापुरुषों का संग हमेशा भगवत कृपा से मिलता रहा जिसके परिणाम स्वरूप श्रीमद भागवत कथा, रामकथा, शिवपूरण,इत्यादि के वाचन में लग गए |

विगत 20 वर्षो से भागवत् कथा, ज्योतिष, वास्तु के द्वारा जनमानस की सेवा के साथ गौसेवा पूर्व जन्म के कमो से प्राप्त हुई 2011 से लगातर गौसेवा में रहकर नन्दन वन गौशाला की स्थापना हुई जो की जनमानस के हदय में स्थापित है एक सेवक का और क्या परिचय हो सकता हे जिस पर गौमाता की साक्षात्त् कृपा हो | बस एक ही भावना गाय मेरे आगे हो ,गाय मेरे पीछे हो, देये,बाये गाय हो सदा गौमाता में निवास हो इसी मंगल कामना के साथ | जय गौमाता जय गौपाल