Visitor Counter


गौ लपसी

नंदनवन गौशाला में गौमाता की हर प्रकार की आधुनिक सुविधा के साथ सेवा की जाती है| गौमाता के रख रखाव से ले कर उनके खान पान तक का विशेष ध्यान रखा जाता है| और यही कारण है कीआज गौशाला इस काबिल हो गयी है की वह 850 से अधिक गौवंश की सेवा के सौभाग्य प्राप्त हो गया है| गौमाता के खान पान का विशेष ध्यान रखने से उनकी आधी पीड़ा दूर हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रख कर गौशाला गौमाता के लिए लापसी की व्यवस्था करती है | गेंहू के बाट, घी, गुड के विनियोग से उच्च गुणवता की लपसी बना कर दी जाती है जो की गौमाता के लिए कई तरह से लाभदायक है

नंदनवन गौशाला परिसर में 850 से अधिक गौवंश है और इन सभी गौवंशो के लिए एक दिन का गौलपसी 5100/- है | शादी सालगिरह, जन्मदिन हो या जब किसी गरीब को भोजन खिलाओ तो गौमाता को लापसी जरुर खिलाये मन को अद्भुत संतुष्टि होगी